अमृतसर : जिले से बड़ी ख़बर सामने आई है। शहर में देर रात गांव की महिलाओं सहित कुछ लोगों ने पुलिस चौकी पर दावा बोल दिया। पुलिस थाना कथूनंगल के अधीन पड़ती पुलिस चौकी चविंडा देवी में बंद नशा तस्कर को लोग जबरन छुड़ाकर ले गए। लोगों का आरोप था कि जिसे पुलिस ने पकड़ा है वो तस्कर नहीं नशे का आदि है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है। जब यह घटना हुई उस समय चौकी में 4 पुलिस कर्मी मौजूद थे। इसी दौरान गांव के कुछ लोग चौकी में आ गए, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।
पुलिस ने आरोपी आकाशदीप के खिलाफ किया मामला दर्ज
चविंडा देवी की पुलिस ने गांव के आकाशदीप सिंह नाम के युवक को 9 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी आकाशदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया। वहीं गांव के लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि आकाशदीप नशा बेचता नहीं है, सिर्फ खरीदता है। वे चारों पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए आकाशदीप को छु़ड़ा साथ ले गए।
छुड़ाने वालों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी मनमोहन सिंह ने कहा कि पुलिस आरोपी को छुड़ाने वालों की पहचान करने में जुटी है। मामले की जांच की जा रही है। आकाशदीप सिंह को छुड़ाने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई भी की जाएगी।