चंडीगढ़ः पंजाब में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को कई शहरों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। उसके बाद अगले दो दिन मौसम शुष्क रहेगा। 23 जनवरी से फिर मौसम में बदलाव आएगा और पंजाब के सभी शहरों में 25 जनवरी तक बारिश व ओलावृष्टि की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया कि इस बीच सूबे में हवाएं 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चल सकती हैं।
वहीं, पहाड़ों में 25 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के आने से पंजाब में अगले पांच दिन शीतलहर से राहत रहेगी। तापमान में भी बढ़ोतरी होने के आसार हैं।
फरीदकोट में सबसे सर्द रात दर्ज की गई। यहां 4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि बठिंडा का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहा।
आईएमडी ने कहा, एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 20 जनवरी की रात से 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और 23 जनवरी से 25 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।