लुधियाना। अग्निपथ याेजना के खिलाफ शनिवार को लुधियाना रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा के बाद बाद एडीजीपी रेलवे एमएफ फारूकी रेलवे स्टेशन पहुंचे और सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लिया। एडीजीपी ने युवाओं द्वारा की गई तोड़फोड़ को देखा गया है। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक भी की गई है।
एडीजीपी ने साफ किया है कि किसी को भी सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है। हमने तोड़फोड़ करने वाले आराेपिताें के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। उनके मोबाइल चेक कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उनका कहना है कि पकड़े गए युवाओं द्वारा की गई काल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है। भारत नगर से लेकर रेलवे स्टेशन तक के एरिया के सीसीटीवी टीवी चेक कर आरोपितों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
एडीजीपी की तरफ से रेलवे स्टेशन का जायजा लिया गया है। रेलवे स्टेशन पर उनकी तरफ से अधिकारियों के साथ उन सभी स्थानों की जांच की गई यहां से उपद्रवी आए थे और वाापिस चले गए थे। कितने लोग थे और उन्हें किसने भरमाया था इसकी भी जांच हो रही है।
एडीजीपी ने कहा है कि सोमवार को बंद की काल को भी गंभीरता से लिया जा रहा है। एडीजीपी ने माना है कि उनके पास नफरी की कमी है और इसके लिए वह जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त कर रहे हैं। वह लगातार पंजाब पुलिस, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को साथ लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात से इंकार किया है कि जीआरपी और पंजाब पुलिस के बीच में को-आर्डीनेशन नहीं था और इसलिए घटना घटी है। वह कहते हैं कि सब कुछ अचानक हुआ है। मगर फिर भी विभागीय जांच की जा रही है।