जालंधर (शिव कुमार): जहां लोगों के काम होते नजर आते हैं, वहीं आज लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सभी कर्मचारी एक बड़े नेता की मीटिंग पर गए हुए हैं। बड़े नेता कौन? मुख्यमंत्री भगवंत मान जी। सूत्रों की जानकारी के अनुसार अपना कामकाज छोड़कर 2 बजे से पहले ही मीटिंग रूम के बाहर पहुंच जाते हैं तहसील के अधिकारी व कर्मचारी, आम आदमी की कोई परवाह नहीं इनको
जानकारी के अनुसार लोगों ने कहा कि हम सुबह से तहसील के चक्कर लगा रहे हैं जहां भी जाते हैं बस यही देखने को मिल रहा है कि तहसील के दफ्तर तो खुले हुए हैं पर कुर्सियां खाली है, कुर्सियां खाली होने का कारण यही है कि जालंधर में मुख्यमंत्री भगवंत मान दौरे पर आए हुए हैं और अलग-अलग विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं क्योंकि जालंधर का सुधार होना और सरकारी दफ्तरों में लोगों का काम होना भी जरूरी है। पर आज के हालात यह बन चुके हैं कि लोगों को काम करवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे हैं। लोगों ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी मीटिंग का समय कुछ इस तरह रखते की लोगों को परेशानी न झेलनी पड़ती। साथ ही लोगों ने कहा कि जब जनता ने तहसील में काम करवाने आना था तभी मीटिंग की याद आनी थी। आज तहसील के हालात यह बन गए हैं कि लोगों को परेशानियों का सामना करते हुए खाली हाथ घर जाना पड़ रहा है।
जानकारी देते लोगों ने कहा कि तहसील के हालात यह बन चुके हैं जब भी आओ परेशान होकर घर जाना पड़ता हैं, क्योंकि यहां पर काम करने वाले कर्मचारी ही नहीं बैठते हैं। भगवान की कृपा से कुर्सी पर बैठ भी तो लोगों का काम नहीं करते, क्योंकि उनका रवैया आसमान में पहुंचा होता है और लोगों को कुर्सी की गर्मी दिखाते हैं।