जालंधर (शिव कुमार): अभी कल के दिन को बीते एक दिन भी नहीं हुआ पर आज फिर तहसील के हालात कल वाले है क्योंकि आज भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी देते लोगों ने बताया कि आज सर्वर बंद होने के हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आधे घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है सर्वर बंद हुए पर सही करने वाला कोई भी नहीं है। गर्मी में लाइन में खड़े होकर हमने कई बार अधिकारी व कर्मचारियों से पूछ चुके हैं कि कब तक सर्वर सही होगा पर कोई भी अधिकारी का कर्मचारी को नहीं पता क्योंकि सभी अधिकारी व कर्मचारी मोबाइल चलाने में व्यस्त है। हमें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा पर कोई भी अधिकारी पर कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है। गर्मी के कारण हमें और भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
110 नंबर रूम के बाहर लोगों के न होने का कारण क्या हैं?
RTO में 110 नंबर रूम के बाहर ट्रांसपोर्टरों का, लोगों का व एजेंटों का इतना रश होता था कि अधिकारी व कर्मचारी को काम करने के इलावा कुछ नहीं दिखता था पर आज के हालात यह बन चुके हैं कि 110 नंबर उनके बाहर एक भी व्यक्ति नहीं दिखता क्योंकि सारे काम एजेटों के फोन पर होते हैं। पहले N व G नाम के व्यक्ति ही खास होते थे इन दो नाम के लोगों के अलावा किसी व्यक्ति का काम नहीं होता था। अब तो हालात यह बन चुके हैं कि अफसर शाही AC के आगे कुर्सी पर बैठकर फोन पर ही सभी काम करते हैं।
लोगों ने की मुख्यमंत्री मान से अपील
हम मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से अपील करते हैं कि वह तहसील का काम जल्द से जल्द सही करवाए क्योंकि यहां के हालात राम भरोसे हैं। कोई भी अधिकारी व कर्मचारी काम करके खुश नहीं है वह कुर्सी के दम पर अफसर शाही की ताकत दिखाते हैं।