जालंधर (R24N): जिला बार एसोसिएशन की ओर से अपनी मांगो को लेकर व अदालत परिसर मे मुलभुत सुविधाए उपलब्ध करवाने की मांग के तहत आज नो वर्क डे रखा गया। प्रधान एडवोकेट आदित्य जैन व पूर्व प्रधान एडवोकेट आर के भल्ला की देखरेख मे वकीलों नें रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों नें कहाँ कि अदालत परिसर व लाइब्रेरी की हालात काफी दयनीय है, बाथरूमो का बुरा हाल है, बिल्डिंग भी जगह जगह से खस्ताहालात होती जा रहीं है, साफ सफाई का भी उचित प्रबध नहीं है, जिससे उनके साथ साथ अदालत परिसर मे आने वाले लोगो को भी दिककत हो रहीं है। वही कपुथला चौक के पास जो अदालत है उसे भी अदालत परिसर मे शिफ्ट किया जाए।
वही मुख्यमंत्री पंजाब या तों उनसे मुलाक़ात कर समस्याए हल करवाए या खुद अदालत परिसर मे आकर स्थिति देखे। इस मौके पर प्रधान आदित्य जैन, हरप्रीत सिंह, बलराज सिंह, सिमरन चड्ढा, विकास थापर, रिभाव चड्ढा, मोहित शर्मा, गुरचरण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कपूर, प्रभु धीर, अर्जुन भला, नरेंद्र सिंह, निखिल शर्मा, जगतपाल मैनी, शिवम अरोड़ा, कुणाल अरोड़ा आदि अन्य एडवोकेट मौजूद थे।