जालंधर (शिव कुमार) : आज ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसका उदाहरण आज का दिन है क्योंकि आज ट्रैक में आधे से ज्यादा स्टाफ अदालत के कामों पर व्यस्त हैं व सर्वर का न चलना भी मुख्य कारण है जिसको लेकर आज लोग ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक पर दर-दर के धक्के खा रहे हैं और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों का न होना ही परेशानियों का मुख्य कारण है।
जानकारी देते लोगों ने कहा कि हम सुबह से ट्रैक पर आए हुए हैं और यहां के हालात यह है कि किसी भी कर्मचारी के दफ्तर में चले जाओ वहां की कुर्सी खाली ही पड़ी हुई है अगर कोई कर्मचारी अपने दफ्तर में भी है तो वह कोई भी काम करने व सुनने के लिए तैयार नहीं है।
लोगों ने कहा कि भगवंत मान सरकार को चाहिए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक में कामकाज को ठीक करना चाहिए क्योंकि यहां के हालात बहुत ही खराब हो चुके हैं और यहां कोई भी कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं है। हमने भगवंत मान सरकार को इसीलिए वोट दिया था कि आम व्यक्ति का काम हो सके पर यहां पर सभी उल्टा हो रहा है कम होने की बजाय हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जब हम बड़े अधिकारी के दफ्तर में गए तो वहां पर भी ताला लगा हुआ था क्योंकि स्टाफ तो अदालत के कामों में लगा हुआ है। आम व्यक्ति को देखने वाला कोई भी व्यक्ति या कर्मचारी नहीं है।