गर्मी के कारण अधिकारी कुर्सी छोड़कर हुए रफू चक्कर
जालंधर (शिव कुमार): दिन प्रतिदिन ऑटोमेटिक ट्रैक के हालात इतने खराब होते जा रहे हैं कि बिजली का चले जाना अब लोगों की परेशानी का कारण बन चुका है। जानकारी देते लोगों ने बताया कि सुबह 9:30 बजे से बिजली का न होने से हमें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि बिजली से ही कंप्यूटर चलेंगे और हमारा डाटा ऑनलाइन से होगा। अब हमारे लाइसेंस तब तक नहीं बनेंगे जब तक बिजली नहीं आती और यहां का जनरेटर भी कितने समय से खराब पड़ा हुआ है, जब किसी अधिकारी को बिजली समस्या सही करने को कहा तो आगे से लड़ने को पड़ जाते हैं।
अधिकारी भी क्या करें
जब तक सरकार ही कुछ नहीं करवाती तब तक अधिकारी भी क्या कर सकेंगे। ट्रैक के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि कोई पूछने वाला नहीं है।
जनरेटर कब तक सही होगा?
जानकारी देते ट्रैक अधिकारी ने बताया कि जनरेटर को लेकर हम कितनी बार शिकायत कर चुके हैं पर सुनने वाला कोई नहीं है हम भी कब तक अपनी जेब से पैसा खर्च कर जनरेटर सही करवाते रहेंगे। हमारे घर का तो जनरेटर है नहीं। सरकार से यही मांग है कि जनरेटर को सही करके लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सकता है जिससे बिजली की रुकावट सही हो सकेगी।
बिजली चले जाने से कुर्सी पर अधिकारी का ना होना
सुबह से बिजली का न होने से ट्रैक दफ्तर में अधिकारी गर्मी में जूझ रहे थे गर्मी से राहत पाने के लिए वह दफ्तर की कुर्सियां छोड़कर इधर-उधर चले गए जिससे लोगों को दफ्तर में अधिकारियों का नाम बैठने से भी काफी दिक्कत आई क्योंकि दफ्तर के अधिकारी ही लोगों को सही जानकारी दे सकते हैं।