लुधियाना। मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने बुधवार और वीरवार को पंजाब के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, शहीद भगत सिंह नगर, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना, बरनाला, मानसा, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला व साहिबजादा अजीत सिंह नगर में दो दिनों तक भारी बारिश होगी। जबकि फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा में हल्की से सामान्य बारिश हो सकती है। विभाग के अनुसार 15 जुलाई के बाद ही मौसम साफ होगा। दूसरी तरफ सोमवार को भी पंजाब के कई जिलों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश हुई। जबकि कई जिलों में बादलों और धूप के बीच आंख मिचौली का खेल चला।