जालंधर (राजन शर्मा): शिव नगर यूथ वेल्फेयर समिति की बैठक हुई, जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोढल बाबा के भक्तों के लिए विशाल भंडारा लगाने का निर्णय लिया गया। समिति अध्यक्ष आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में व्यापक विचार विमर्श के बाद एक राय से तय हुआ कि भंडारा लगाने का स्थान सोढल मंदिर की रोड रहेगी। भंडारे का शुभारम्भ 17 सितम्बर को होगा।
भंडारे में समोसे, पूड़ी सब्जी, आचार, चावल और सूजी के हलवे का प्रसाद दिया जाएगा। जानकारी देते आयुष अग्रवाल ने बताया कि पिछले साल भी इसी स्थान पर भंडारा लगाया गया था और हजारों कि संख्या में बाबा जी के भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया था और समिति के सदस्यों ने तनमन से सेवा की।
बैठक में समिति के अनेक पदाधिकारियों एवं सेवादारों ने भाग लिया। बैठक में कमेटी सलाहकार आरुष चड्ढा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि लंगर सेवा सारे दिन चलेगी। बैठक में अनिल मित्तल, पीयूष, नीरज, हरविंदर, प्रिंस तनेजा, राहुल पहलवान, अंशु आदि मौजूद रहे।