एडवोकेट चेतन वर्मा को बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन बनने पर जिला बार एसोसिएशन जालंधर ने दी बधाई
जालंधर (R24N): जिला बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रेजिडेंट एडवोकेट चेतन वर्मा का बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा चंडीगढ़ के वाइस चेयरमैन बनने की खुशी में जिला बार एसोसिएशन जालंधर तहसील परिसर जालंधर में जिला बार एसोसिएशन जालंधर के प्रेजिडेंट आदित्य जैन, सेक्रेटरी प्रितपाल सिंह, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट पुरुषोत्तम कपूर, एग्जीक्यूटिव मेंबर गुलशन सेठी, मेंबर तहसील परिसर जालंधर एडवोकेट जीएस पारुथी, एडवोकेट अंजू बाला, एडवोकेट मंजू बाला, एडवोकेट रीमा चंद, एडवोकेट प्रभु धीर, हरमन साही, नवप्रीत कौर, रविंदर कौर, मधु रचना, शशि कटारिया, नवदीप रंधावा, सुखबीर कौर, शैली शुक्ला, एडवोकेट प्रीति कौर, नेहा अत्रि, चंदन हांडा आदि ने फूलों का गुलदस्ता देखकर स्वागत किया।
जिला बार एसोसिएशन जालंधर मेरा दूसरा घर : एडवोकेट चेतन वर्मा
जानकारी देते चेतन वर्मा ने कहा कि जिला बार एसोसिएशन जालंधर मेरा दूसरा घर है। इसमें किसी को भी किसी भी चीज की समस्या होगी तो उसको मैं दूर करूंगा। उन्होंने कहा कि वेरीफिकेशन फॉर्म बार काउंसिल में सबमिट करवाना जरूरी है नहीं तो आपको कोई भी बेनिफिट बार काउंसिल से नहीं मिलेगी।
क्या कहा रीमा चंद ने
संबोधित करते रीमा चंद ने कहा कि हम एडवोकेट चेतन वर्मा का हार्दिक दिल से धन्यवाद करते हैं जिन्होंने हमारी बार काउंसिल की समस्याओं को सुना और हर समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया।
एडवोकेट चेतन वर्मा समस्याओं को दूर करने में माहिर : एडवोकेट अंजू बाला व मंजू बाला
एडवोकेट अंजू बाला व मंजू बाला ने सारे जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया और कहा कि एडवोकेट चेतन वर्मा एक अच्छे सोच रखने वाले इंसान हैं जो वकीलों की हर समस्या को सुनते हैं व उनको दूर भी करते हैं। हम उनका जालंधर पहुंचने पर हार्दिक दिल से धन्यवाद करते हैं।