जालंधर (R24N): पुलिस थाना एक की पुलिस ने सन्नी के हाथ काटने के मामले में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद लंबित 13 मामलों को सुलझाने में सफलता पाई है। जानकारी देते हुए आईपीएस रेशभ भोला ने बताया कि 28 अगस्त को अड्डा होशियारपुर के निवासी सन्नी सिंह पर आरोपी नेट प्लस के कर्मी ने तेजधार हथियार से हमला किया था। इस हमले के दौरान आरोपी सन्नी का मोबाइल लूटकर फरार हो गए थे।
पुलिस ने इस केस की जांच के दौरान आरोपियों विन्नी और वरुण को गिरफ्तार कर लिया था। अब तीसरे आरोपी अंकित को प्रोडक्शन वारंट के जरिए पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि इन आरोपियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में छीना-झपटी की 13 अन्य घटनाओं को भी अंजाम दिया है।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटे गए 13 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई एक एक्टिवा और एक चाकू भी जब्त किया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस अन्य घटनाओं की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपियों ने और कहां-कहां अपराध किए हैं। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के पकड़े जाने से शहर में हुई कई लूटपाट की घटनाओं का खुलासा हुआ है।