जालंधर (R24N): मेंबर पंजाब स्टेट बीजेपी वर्किंग कमेटी प्रेजिडेंट सघा चौन्क व कुकी ढाप चौन्क मार्किट एसोसिएशन जालंधर पीएस अहलुवालिया के कहने पर पीसीआर इंचार्ज संजीव ठाकुर कुकी ढाप चौन्क पर वाहनों की आवाजाही में विघन डालने वाली अवैध रेडियो को हटाने के लिए पहुंचे। इस मौके पर ट्रैफिक इंचार्ज ने नगर निवासियों से अपील की कि वह हमारे साथ सहयोग करें जिससे ट्रैफिक समस्या को दूर किया जा सके। इस मौके पर ग्रीनवुड एवेन्यू के सदस्य व साघा चौक कुकी ढाप मार्किट के लोग मौजूद थे।
ट्रैफिक इंचार्ज संजीव ठाकुर ने अपनी टीम के साथ अवैध रेडियो को हटाने के बाद नाका भी लगाया, जिसको देखते हुए उन्होंने कारों व दो पहिया वाहनों के चालान भी काटे व जानकारी देते कहा कि जो व्यक्ति नियम का पालन नहीं करेगा तो हम उनसे सख़्ती से पेश आएंगे व उनका चालान काटेंगे। उन्होंने लोगों से कहा कि लोगों को दो पहिया वाहन पर हेलमेट पहनकर चलना चाहिए व कार चलने से पहले सीट बेल्ट लगानी चाहिए, जिससे आपका चालान होने से बच सके।