जालंधर (R24N): मेंबर पंजाब स्टेट बीजेपी वर्किंग कमेटी प्रेजिडेंट सघा चौन्क व कुकी ढाप चौन्क मार्किट एसोसिएशन जालंधर पीएस अहलुवालिया ने करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान सरकार के साथ पांच साल के लिए समझौता बढ़ाने के फैसले का स्वागत किया है।
पीएस अहलुवालिया ने आगे कहा कि यह एक अच्छी बात है और इससे बहुत से श्रद्धालुओं को दर्शन करने का मौका मिलेगा, जो अभी तक इससे वंचित थे। उन्होंने कहा कि वह प्रार्थना करते हैं कि इन दोनों देशों के बीच संबंध सुधरें ताकि जहां सिखों की भावनाओं से जुड़े पवित्र स्थलों के दर्शन हो सकें। पीएस अहलुवालिया ने कहा कि श्री करतारपुर साहिब गलियारे पर भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते को बढ़ाना सिख समुदाय की आध्यात्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।