चंडीगढ़ः सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड पर सबसे बड़ा खुलासा हुआ है कि लॉरेन्स बिश्नोई के भांजे सचिन थापन के पासपोर्ट को दिल्ली के फर्जी पते से बनाने में मदद करने वाले 5 लोगों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस खेल में एक महिला भी शामिल थी, जिससे पूछताछ की जा रही है। सिद्दू की हत्या से पहले तिहाड़ जेल में बंद लारेंस बिश्नोई ने अपने भाई अनमोल बिश्नोई और अपने भांजे सचिन बिश्नोई को इंडिया से फर्जी पासपोर्ट के जरिए फरार करवा दिया था। ये फर्जी पासपोर्ट दिल्ली रीजनल पासपोर्ट दफ्तर से बना था। लॉरेंस के भाई अनमोल और सचिन का फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गैंग का साउथ दिल्ली पुलिस ने पर्दाफाश किया है।
तिलक राज टुटेजा के नाम से बना फर्जी पासपोर्ट
इस फर्जी पासपोर्ट में बकायदा सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है। फर्जी पिता नाम भीम सिंह हाउस नंबर 330 ब्लॉक F3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है। सचिन विश्नोई 21 अप्रैल तक भारत में था। सचिन फिलहाल दुबई में मौजूद है, जबकि जोधपुर जेल से बाहर आने के बाद लॉरेंस ने अपने भाई अनमोल का पासपोर्ट भानु प्रताप के नाम से बनवाया और एड्रेस फरीदाबाद हरियाणा का दिया था। लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में ये खुलासा किया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने पासपोर्ट एक्ट में एफआईआर भी दर्ज की हुई है। आखिर मूसेवाला की साजिश रचने वाले अनमोल और सचिन का फर्जी पासपोर्ट कैसे बना?
पासपोर्ट बनवाने में ये हुए गिरफ्तार
साउथ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने पांच आरोपी राहुल सरकार, नवनीत प्रजापति, अर्जित कुमार उर्फ महेश उर्फ सिद्दधु पाजी, सोमनाथ प्रजापति और एक महिला को फर्जी पासपोर्ट बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1 पिस्टल, चार लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, डोंगल, आधार कार्ड, एक मर्सिटीज और एक दूसरी कार बरामद हुई है।
दिल्ली के संगम विहार से बना था गैंगस्टर सचिन का फर्जी पासपोर्ट
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन का पासपोर्ट दिल्ली के संगम विहार में जिस पते पर बना था। यह घर दक्षिण दिल्ली के संगम विहार के F ब्लॉक में है जहां पर मकान नम्बर 330 के पते पर लॉरेन्स बिश्नोई के भांजे सचिन ने तिलक राज टुटेजा के नाम पर फर्जी पते का इस्तेमाल करके पासपोर्ट हासिल किया था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से एक महीना पहले वो इंडिया छोड़कर भाग गया था। इस पासपोर्ट को बनाने में उसकी मदद राहुल सरकार ने की थी। दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर को फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में मदद करने के आरोप में इस घर में रह रहे राहुल सरकार को गिरफ्तार किया है।