जालंधर (R24N) : अमृतसर में एक ऐतिहासिक चौन्क का नाम बदलने से आहलूवालिया भाईचारे में रोष प्रकट किया जा रहा है। जानकारी देते मेंबर पंजाब स्टेट बीजेपी वर्किंग कमेटी प्रेजिडेंट सघा चौन्क व कुकी ढाप चौन्क मार्किट एसोसिएशन जालंधर पीएस आहलूवालिया ने बताया कि कटड़ा आहलूवालिया चौन्क का नाम बदलने से आहलूवालिया भाईचारे में सरकार के प्रति रोष जताया जा रहा है और सरकार के प्रति गुस्सा भी है, जिन्होंने बिना सोचे समझे ऐतिहासिक योद्धा के नाम से रखे इस चौन्क का नाम बदलकर जलेबी चौन्क रख दिया, जिसके कारण आहलूवालिया भाईचारे में काफी गुस्सा जताया जा रहा है क्योंकि जलेबी चौन्क जैसे नाम रखकर व चौन्क का नाम बदलकर एक योद्धा का मजाक उड़ाया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील करता हूं कि आहलूवालिया भाईचारे से मीटिंग की जाए और यह चौन्क का नाम बदलकर कटड़ा आहलूवालिया के नाम से ही चौन्क नाम ही रखा जाए।