जालंधर, रोजाना 24 न्यूज : पंजाब के चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल को जीत दिलाने के लिए पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है । इस कड़ी में केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा ने चब्बेवाल में पड़ते पिंड फ्लाई में प्रचार अभियान में हिस्सा लिया और क्षेत्र के लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।
विधायक रमन अरोड़ा ने मतदाताओं से कहा कि होशियारपुर के सांसद डॉक्टर राजकुमार चब्बेवाल और डॉक्टर इशांक कुमार चब्बेवाल इस क्षेत्र को एक नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । उन्होंने कहा कि इशांक चब्बेवाल एक डॉक्टर हैं और लम्बे समय से जमीन पर सक्रिय रहे हैं। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र में बहुत मेहनत की है। ऐसे में डॉ इशांक का यहाँ से विधायक बनने का मतलब विकसित चब्बेवाल की गारंटी है।
विधायक अरोड़ा ने कहा कि किसी भी पार्टी के पास डॉ इशांक जैसा उम्मीदवार नहीं है जो बेदाग, बुद्धिमान, राजनैतिक तौर पर अनुभवी, मिलनसार और इस क्षेत्र के लिए पूरी तरह समर्पित हो। उन्होंने मतदाताओं को आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि यह चुनाव आपके क्षेत्र का भविष्य कैसे उज्जवल होगा है। इसकी गारंटी लेने का चुनाव आपका एक-एक वोट चब्बेवाल की दशा और दिशा तय करेगा।
विधायक अरोड़ा ने कहा कि चब्बेवाल में पार्टी को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ है कि डॉ इशांक इस सीट को बड़े अंतर से जीतकर पार्टी की झोली में डालेंगे। सभी कार्यकर्त्ता डॉ इशांक की सुनिश्चित जीत के बावजूद युद्धस्तर पर चुनाव प्रचार का अभियान जारी रखें और डोर-टू-डोर मतदाताओं से संपर्क में कोई कसर न छोड़ी जाये । इस मौके जालंधर के समाज सेवक महेश मखीजा विशेष तौर पर उपस्थित थे।