जालंधर, (R24N) : आज विधायक रमन अरोड़ा ने भगवान वाल्मीकि चौक स्तिथ अपने मुख दफ्तर में मुख्य मंत्री सेहत बीमा योजना के तहत आज आयुषमान कार्ड का कैंप लगाया गया। जिस में कैंप के दूसरे दिन 70 वर्ष की आयु के 200 से जायदा लोगो ने कैंप का फायदा उठाया ।
विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक का फ्री इलाज करा सकते है जिस से लोगो को काफी फायदा मिलेगा । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान जी ने पंजाब के लोगो की स्वस्त सेहत के लिए काफी काम कर रही है जिस में पंजाब के लोगो को काफी फायदा मिल रहा है।
पंजाब सरकार ने 800 से जायदा मोहला क्लिनिक खोले गए जिस में 90 तरह के टेस्ट की सुविधा फ्री में मिल रही है। इस के साथ आधार कार्ड अपडेशन कैंप भी लगाया गया जिस में 100 से जायदा लोगो ने अपने आधार कार्ड अपडेट करवाए इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा , हनी भाटिया, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉ ज्योति शर्मा सहित सिवल हस्पताल की टीम मौजूद थी ।