रोजाना 24 न्यूज, जालंधर : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ नौजवान सभा की ओर से हर साल की तरह इस साल भी विशाल जागरण एंव भंडारे का आयोजन किया गया। गली नं. 8. नजदीक शर्मा स्वीट शाप किशनपुरा में 23 नवंबर 2024 को आयोजित इस विशाल जागरण में पंजाब के मशहूर कलाकार हरजीत हीरा जी ने बाबा का गुणगान करके भक्तों को मंत्रमुग्ध किया । वही, सिद्ध नाथ भजन मंडली ने भी बाबा के जागरण में भक्तजनों को भजन सुनाकर झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में शाम 7 बजे जोत प्रज्जलित की गई और 8.30 बजे जागरण का आरंभ किया गया। इस मौके पर विशेष रुप से पहुंचे प्रधान संजू अरोड़ा जी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर शुभम शर्मा, मोहित शारदा, विकास शारदा, चंदन सरना, पंकज जुल्का, हनी शर्मा, सनी दत्ता आदि मौजूद रहे।