रोजाना 24 न्यूज, जालंधर : श्री साई राम सेवा प्रबंधक कमेटी की और से 30 नवम्बर को एस.डी. कालेज रोड पर स्थित सत्यनारायण मंदिर में विशाल साई संध्या का आयोजन करवाया गया। साई संध्या में जतिन्द्र शर्मा व धर्मेन्द्र प्रभाकर ने साई बाबा जी का गुणगान किया। इस दौरान आए भक्तजनों के लिए विशेष लंगर का प्रबंध किया गया। सस्ंथा की ओर से आए मुख्य मेहमानों का विशेष रूप से सम्मान भी किया गया।
इस मौके पर संस्था के प्रमख सदस्य सुरिन्दर जग्गी, मनु बेरी, हर्ष गुप्ता, पुष्पिंदर अरोड़ा, पुनीष गुप्ता, सुनेहल शर्मा, विजय आनंद, मनीष सेठ, संजीव खुल्लर विशेष सेवाएं निभाई। इस दौरान संस्था ने बताया कि आगामी वार्षिक शिरडी धाम की यात्रा 21 अप्रैल 2025 को जा रही है। जिसमें भारी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है।