जालंधर (R24N): भाजपा ने वार्ड-4 से प्रशांत गंभीर पर विश्वास जताया है क्योंकि प्रशांत गंभीर के अलावा वार्ड-4 से मजबूत दावेदार और कोई नहीं है। प्रशांत गंभीर ही भारी बहुमत से जीत सकते हैं। वार्ड-4 में उनकी पकड़ काफी अच्छी है और उन्होंने वार्ड-4 में लोगों की सेवा भी की है और जहां भी लोगों को मदद की जरूरत हो वहां खड़े होते हैं जिसको देखते हुए लोगों ने इस बार प्रशांत गंभीर को जीताने का मन बना लिया है।