जालंधर (R24N): नगर निगम चुनाव आजाद लड़ने जा रहे अनुपम शर्मा जालंधर नार्थ वार्ड नंबर 71 से अपनी धर्मपत्नी आरती शर्मा 12 दिसंबर सुबह 11 बजे भगवान वाल्मीकि गेट से अपने साथियों के साथ पहले माई हीरा गेट बिक्रमपुरा स्थित माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में माथा टेकगे, फिर नामांकन भरने जा रहे है। अनुपम शर्मा की तरफ से आप सबसे हाथ जोड़ कर विनती है कि सब अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ पहुंचे।