लुधियानाः पंजाब में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। एक दिन पहले ही गोराया में फुटबाल के खिलाड़ी की हत्या कर दी गई थी। वहीं अब ताजा मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां देर रात सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में 5 से 7 हमलावारों ने तेजधार हथियार से वार कर युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का उक्त आरोपियों से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह अस्पताल में मेडिकल कराने आया था।
इस दौरान हथियारबंद बदमाशों ने अस्पताल में आकर हमला कर दिया। बदमाशों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के शीशे भी तोड़ दिये। वहीं दूसरी मृतक के साथी पर भी वार किए गए, जिससे उसकी अंगुली कट गई। वारदात से अस्पताल में हड़कंप मच गया। बता दें कि यहां पुलिस की चौकी भी है, लेकिन हत्यारों में पुलिस का कोई खौफ नहीं था। पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे।
15 साल के युवक की हत्या
मृतक की पहचान शवन कुमार (15) के रूप में हुई है। शवन अपने भाई सुमित के साथ सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आया था। बताया जा रहा है कि EWS कालोनी थाना डिवीजन नंबर 7 के इलाके में शवन और सुमित की कुछ लोगों से झड़प हो गई थी। इस कारण वह सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने आए थे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जैसे ही हमलावर अस्पताल में घुसे तो उन्होंने जमकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी।
मृतक के साथ की कटी उंगली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक युवक इमरजेंसी के बाहर खड़ा था, उस युवक पर हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि तेजधार हथियार से युवक की अगुलियां काट दी गई। वहीं एक वार युवक की गर्दन पर भी किया गया। लोग बताते है कि युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक को प्राइवेट अस्पताल में ले जाने के लिए पुलिस ने एम्बुलेंस का भी प्रबंध नहीं किया।
हमलावारों तलवारों और दात से किया युवक पर हमला
हमलावरों ने अस्पताल के स्टाफ पर भी हमला करने की कोशिश की। मरने वाले के भाई सुमित ने बताया कि वह वार्ड में उपचार करवा रहा था और उसका छोटा भाई अस्पताल के गेट पर खड़ा था। इतने में 5 से 7 हमलावरों ने ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। यह देख शवन भी इमरजेंसी में आ गया। उसको देखते ही हमलावर आग बबूला हो गए। हमलावरों ने शवन पर तलवारों और दात से वार किए।
लोग बताते है कि तलवारों से हमलावरों ने कई वार शवन पर किए। पुलिस के सामने ही हमलावर उसके भाई को गंभीर घायल करके फरार हो गए। बताया जा रहा है कि हमलावरों में से एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया है। काबू किए युवक की पहचान बिंदर के रूप में हुई है। घटना स्थल पर थाना डिवीजन नंबर 2 के एसएचओ नरदेव सिंह पहुंचे। उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चैक किए जा रहे है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना हुई सीसीटीवी में कैद
अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में सारी वारदात कैद हो गई है। लोगों के मुताबिक इमरजेंसी के बाहर तैनात सुरक्षा कर्मी पर भी हमला करने की कोशिश की गई। हमलावरों से बचाव के लिए कुछ लोगों ने डाक्टर के केबिन और मरीजों ने बाथरुम में छिप कर अपना बचाव किया। बता दें वीडियो में कत्ल करने के बाद आरोपी जाते हुए मरने वाले के भाई कह कर गए है कि लो हमने मार दिया और धमकी देते हुए फरार हो गए।