जालंधर (R24N): वार्ड नंबर-71 से आजाद उम्मीदवार के तौर पर अनुपम शर्मा की पत्नी आरती शर्मा ने नामांकन भरने के बाद डोर-टू-डोर प्रचार करना शुरू किया और लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर उन्हें जीत दिलाए। जानकारी देते अनुपम शर्मा ने कहा कि लोगों के प्यार और वोट पर मुझे पूरा भरोसा है कि लोग हमें ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर बड़ी बहुमत से जीत जलाएंगे और बाकी पार्टियों के छक्के छुड़ाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे वार्ड-71 में कोई भी ऐसी पार्टी नहीं दिख रही जिसको लोगों का इतना प्यार और आशीर्वाद मिल रहा हो। मोहल्ला वासियों ने कहा कि हमने एक बार बाकी पार्टियों को मौका देकर देख लिया है और अब हम एक बार आजाद उम्मीदवार को मौका देना चाहते हैं। डोर-टू-डोर प्रचार में हतिन्दर तलवार (हनी), हसन सोनी, रितिश पुरी, विशु पुरी, मोंटू पुरी, निखिल पुरी, संजीव चोपड़ा, विनय कुमार, रॉबिन, सुमित, सत्यम, राहुल, लाड्डी जैन, नमित जैन, ललित ढींगरा, सचिन शर्मा, इश्यू, सुजल, राजकुमार आदि अन्य मोहल्ला वासी मौजूद थे।