जालंधर (R24N) : नगर निगम चुनाव को लेकर जहां जालंधर का माहौल गर्म है। वहां ही एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने का सिलसिला जारी है। पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा की तरफ से मेंबर पंजाब स्टेट बीजेपी वर्किंग कमेटी प्रेजिडेंट सघा चौन्क पीएस आहलूवालिया को आम आदमी पार्टी में शामिल किया गया। इस मौके उनके साथ हलका इंचार्ज कैंट राजविंदर कौर थैहरा, विधायक रमन अरोड़ा, मंगल सिंह बस्सी, अध्यक्ष अमृतपाल सिंह, दीपक बाली, पवन टीनू, नॉर्थ हलका इंचार्ज दिनेश ढल्ल, चंदन ग्रेवाल, काकू अहलूवालिया, शिवम मैदान, रॉबिन सांपला व अन्य सीनियर लीडर मौजूद थे।
इस मौके पर पीएस आहलूवालिया ने कहा कि भाजपा कोई भी काम करवाने में सक्षम नहीं है, क्योंकि जिला प्रधान हर तरफ से फेल हैं, जिस कारण जालंधर में नगर निगम चुनाव जीतना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अपने इलाके का कोई भी काम करवाने जाओ या किसी भाजपा प्रधान या किसी पूर्व नेता को फोन करो तो वह फोन उठाना सही नहीं समझता, जिस कारण मैंने भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों का भला कर सकती है और हमारा फोन भी उठा सकती है।