जालंधर : मैं हतिंदर तलवार हनी, भाजपा का 2004 से सिपाही हूं पिछले 20 सालों से बूथ से लेकर नेशनल लेवल तक हर चुनावों में जालंधर के साथ-साथ पंजाब के कई जिलों हरियणा, हिमाचल, दिल्ली, जम्मू में विधानसभा और लोकसभा चुनावों में पार्टी की सेवा कर चूका हूं। पार्टी के कारण कई लोगों से दुश्मनी भी बिना वजह निभानी पड़ी, लेकिन कभी पार्टी के खिलाफ नहीं गया, पिछले 4 सालों से जब से सुशील शर्मा जिला प्रधान बने है तब से पार्टी का नुक्सान ही हुआ हैं। पार्टी पिछले 4 सालों से हर चुनाव जालंधर में हार रही है। पार्टी में अब कार्यकर्ताओ की जगह चमचा गिरी करने वालों को पहल दी जा रही है, जब से सुशील शर्मा जिला प्रधान बने तब से हजारों कार्यकर्ता दुखी होकर दूसरी पार्टी का रुख कर चुके हैं। जिला प्रधान पार्टी के कार्यकर्ताओ को एक साथ लाने की जगह खुद की ईगो में रहकर पार्टी से बाहर करते रहे आज जिला स्तर पर मीटिंग में 50 से ज़ादा लोग इकट्ठे नहीं होते जबकि पिछले हर मंडल की मीटिंग में 200 से अधिक लोग आते थे। सुशील शर्मा की मनमानी के चलते अब सच्चे कार्यकर्ताओ की पार्टी में कोई बुकत नहीं है। मैं इन सभी बातों से आहत होकर मैं अपने सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।