जालंधर (R24N): नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली। आम आदमी पार्टी के वार्ड-38 से उम्मीदवार सरपंच मलकीत सिंह के जीतने पर आप नेता पीएस आहलूवालिया बधाई देने पहुंचे। कैंट हल्का इंचार्ज राजविंदर कौर थैहरा भी मलकीत सिंह को जीतने पर आशीर्वाद देने पहुंची। इस मौके पर
बराड़, हरजीत वालिया, जसप्रीत, रमन, हरपाल आदि लोग मौजूद थे।