जालंधर (R24N): सरकारी वकील दशविंदर सिंह के घर के ताले तोड़ चोर 20 लाख के सोने के गहने, कैश और डॉलर चुराकर ले गए। पड़ोसियों ने चोरी होने की सूचना दशविंदर सिंह को दी।
शिकायत में दशविंदर सिंह निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी ने बताया कि वह परिवार के साथ गांव गए थे। वीरवार सुबह पड़ोसियों ने बताया कि घर के ताले टूटे हुए हैं और वह तुरंत वापस आए। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने घर से 20 लाख रुपए के गहने, 70 हजार रुपए और 600 डॉलर चुरा लिए थे।
सूचना मिलने के बाद थाना एक के प्रभारी अजैब सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दशमिंदर सिंह की शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल चोरों का क सुराग नहीं लग सका है।