जालंधर (R24N): जालंधर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक व्यक्ति द्वारा घरेलू परेशानी के कारण ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली गई। ट्रेन के आगे कूदने से उसकी दोनों बाजू कट गई और ट्रेन शव को काफी दूर खींचकर ले गई। व्यक्ति का शव इतना खराब हो गया कि उसकी पहचान करनी भी मुश्किल हो रही थी।
उसके पास मिली कुछ चीजों के आधार पर मरने वाले की पहचान सरकारी स्कूल किशनपुरा गली नंबर 3 के रहने वाले परमजीत सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। वह कीर्तन करते थे। जांच में पता चला है कि परमजीत कुछ समय से घरेलू परेशानी में चल रहा था। इसी के चलते वह बीमारी भी रहने लगा था।
थाना प्रभारी पलविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें वीरवार सुबह कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पता चला कि परमजीत की 2 बेटियां और एक बेटा है। वह पिछले कुछ महीनों से बीमारी से परेशान चल रहा था। परिवार उसका इलाज करवा रहा था।