जालंधर (शर्मा): नगर निगम चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद मेयर पद को लेकर लगातार सियासत गरमाई हुई है। हालांकि आप पार्टी द्वारा मेयर पद का चुनाव 11 यानी कल रेड क्रॉस भवन में करने का ऐलान किया जा चुका है।
वहीं मेयर के चुनाव को लेकर कांग्रेस का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने मेयर के चुनाव करवाने की मांग की है। दरअसल, कांग्रेस जिला प्रधान रजिंदर बेरी, पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान ने डिविजनल कमिश्नर को मेयर के चुनाव बैलेट पेपर से करवाने की मांग की है।
इस संबंध में पत्र पार्षद बलराज ठाकुर ने एडवोकेट परमिन्दर सिंह विज ने डिविजनल कमिश्नर को पत्र सौंपा है, जिसके बाद एक बार फिर से मेयर पद को लेकर सियासत गरमा गई।