जालंधर (R24): 5 किलो 63 ग्राम हेरोइन समेत 30 साल के ऑटो ड्राइवर रवि सिंह वासी गांव राजाताल अमृतसर को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। बरामद हेरोइन पाक से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी। तस्कर रवि ने माना है कि वह करीब 7 महीने से पूरे राज्य में हेरोइन सप्लाई कर रहा था। उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। मोहाली स्थित थाना एएनटीएफ में केस दर्ज किया गया है।
जालंधर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के एआईजी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बड़े स्तर पर एक तस्कर हेरोइन की सप्लाई दे रहा है। इसके बाद डीएसपी इंदरजीत सिंह सैनी की सुपरविजन में सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने ट्रैप लगाकर तस्कर को उस वक्त पकड़ा, जब वह सप्लाई देने के लिए बाइक पर निकला था। प्राथमिक पूछताछ में रवि ने माना कि वह पांचवीं पास है और ऑटो चलाता था। इसी कारण उसे नशे की लत लग गई थी। धीरे-धीरे उसे राज्य के अलग अगल एरिया से फोन पर ऑर्डर आने लगे थे। एआईजी ने कहा कि रवि को रिमांड पर लेकर गहराई से पूछताछ की जाएगी।