
जालंधर (R24N): श्री गुरु रविदास महाराज जी के 648वें प्रकट उत्सव पर एक स्पेशल ट्रेन काशी के लिए रवाना की गई, जिसमें जालंधर रेलवे स्टेशन से संगतों का जथा श्री गुरु रविदास जी के गोवर्धन धाम में दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर रेलवे स्टेशन के पास भाजपा के युवा नेता प्रशांत गभीर की अध्यक्षता में मंच लगाया गया और संबोधित करते भाजपा के युवा नेता प्रशांत गंभीर ने कहा कि हमें श्री गुरु रविदास महाराज जी के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए एवं सब के भले की प्रभु से कामना करनी चाहिए।
इस मौके पर संगतों पर पुष्प वर्षा की गई व फलों, जूस व पानी का लंगर लगाया गया। आए हुए सभी महमानों का मंच पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेश के उपाध्यक्ष राजेश बग्गा को भी सम्मानित किया। इस मौके पर किशन लाल शर्मा, पार्षद रवि कुमार, विजय प्रभाकर, रोशन हीर, गुरविंदर सिंह काली, फिरोज, विकास शर्मा पूजा रानी, मीना कुमारी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।