
जालंधर (R24N): स्पेशल सेल की टीम ने भगवान वाल्मीकि गेट की रहने वाली राधिका उर्फ पिंकी, उसके बेटे व भांजे को 35 ग्राम हेरोइन संग पकड़ा है। महिला के घर हर वक्त नशे की पुड़िया लेने वाले ग्राहक आते-जाते थे। इससे मोहल्ले के लोग परेशान थे। थाना-2 में राधिका, उसके बेटे तनिश और भांजे भारत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी ताकि उनके पूरे नेटवर्क को ब्रेक किया जा सके।
स्पेशल सेल के इंचार्ज जसपाल सिंह को सूचना मिली थी कि भगवान वाल्मीकि गेट में रहती राधिका लंबे समय से हेरोइन बेच रही है। उसके घर तक नशेड़ी नशा खरीदने आते हैं। टीम ने राधिका, उसके बेटे व भांजे को उस समय पकड़ लिया, जब वे किसी को हेरोइन की सप्लाई देने जा रहे थे। पुलिस ने इनके मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि उनके तार कौन-कौन से हेरोइन बेचने वाले गैंग से जुड़े हैं।