
जालंधर (R24N): पुलिस कमिश्नर जालंधर स्वप्न शर्मा ने थाना जालंधर कैंट की कमान इंस्पैक्टर हरिंदर सिंह को सौंपी है और उन्होंने बुधवार दोपहर को अपना चार्ज संभालने के बाद काम शुरू कर दिया है।
इंस्पैक्टर हरिंदर सिंह इससे पहले कमिश्नरेट जालंधर में सी.आई.ए स्टाफ, क्राइम ब्रांच, स्पैशल आप्रेशन यूनिट, सी.आई.ए.-2, थाना मॉडल टाऊन, डिवीजन नंबर-1, थाना बस्ती बावा खेल में बतौर इंचार्ज अपनी सेवाएं दे चुके हैं। गैंगस्टरों, नशा तस्करों समेत अन्य क्रिमिनलों से सखती से पेश आने वाले इंस्पैक्टर हरिंदर सिंह ने अपराध को कंट्रोल में रखने के लिए समूह जालंधर कैंट निवासियों का सहयोग मांगा है। साथ में ही उन्होंने कहा कि कैंट एरिया में किसी को भी कोई गैर कानूनी काम नहीं करने दिया जाएगा।