
जालंधर (R24N): महानगर में दिन प्रतिदिन मोटरसाइकिल चोरी होने की वारदातें बढ़ती जा रही है, आज ताजा मामला वकीलों की पार्किंग के बाहर से आया, जहाँ पारस मेहरा नामक वकील का मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना है। जानकारी देते एडवोकेट पारस मेहरा ने कहा कि मैं हमेशा की तरह पार्किंग में ही अपना मोटरसाइकिल नंबर : PB08-CF-4365 लगाकर जाता हूं पर इलेक्शन की वजह से 28.02.2025 को मैंने अपना मोटरसाइकिल पार्किंग के बाहर खड़ा कर दिया और थोड़े समय बाद बाहर आकर देखा तो पार्किंग के बाहर मेरा मोटरसाइकिल नहीं पड़ा था। मैंने आसपास मोटरसाइकिल ढूंढने की कोशिश की पर मोटरसाइकिल नहीं मिला, फिर तुरंत मैंने मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत थाना न्यू बारादरी में दर्ज करवाई। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द मोटरसाइकिल ढूंढकर आपको वापस किया जाएगा।