जालंधर (R24N): थाना-2 की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए हुए 70 हजार रुपये की रकम बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरलोचन सिंह उर्फ गोल्डी निवासी गांव सरला रानुआ थाना बहराम एसबीएस नगर के रूप में हुई है।
एसीपी निर्मल सिंह ने बताया कि जागीर सिंह निवासी गांव पजियां सुल्तानपुर कपूरथला ने शिकायत दी थी कि वह पत्नी के साथ टैगोर अस्पताल में आया हुआ था कि वह दोपहर करीब 1 बजे जागीर सिंह अपनी कार देखने गया तो एक ऑटो चालक उनके पास आया और कहा कि उसका वाहन काम नहीं कर रहा है और वह सहायता लेने के बहाने धक्का देकर उसकी जेब से 105,000 रुपये छीनकर घटनास्थल से भाग गया, जिसके बाद थाना दो की पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेंगी