



सुभल सखा दास ने ‘जय राधे-राधे-राधे जय रमनबिहारी जी’ और किशोरी जी हमारी प्यारी भजन गा आई संगत को झूमने पर विवश कर दिया। नीरज कोहली और मनीष भारद्वाज ने ‘हरे कृष्ण महामंत्र’ और किशोरी जी मेरी राधे’ भजन गा सारे क्षेत्र को वृन्दावन की कुंज गलियों का माहौल बना दिया हर तरफ कृष्ण भगत झूमते और नाचते दिखे जगह जगह पुष्पवर्ष लंगर का आयोजन संगत की तरफ़ से किया गया।

शंभु मंदिर से शुरू हो प्रभात फेरी बस्ती गुजा, बस्ती नौ, बबरिक चौक, दिलबाग नगर से होती हुई वापसी मंदिर आ के विश्राम हुई। रास्ते में लोगों ने फूलों की होली खेल कर प्रभात फेरी का स्वागत किया और में अलग-अलग जगहों पर प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर जतिन शर्मा, हिमांशु खन्ना, काव्या सभरवाल, अश्वनी भगत, अतुल भागड़ा, अमृतपाल सिंह, विक्रम सिंह, दिनेश भगत, राजेश कुमार, हरिकिशन पंडित, पारस शर्मा, नमन सचदेवा परमजीत कोहली, कुलदीप मेहता नीरज कोहली, सनी दुआ, मनीष भारद्वाज, इंदुपति दास, दीपक शर्मा, रेनू कालिया, नरिंदर कालिया, विकास नागपाल सहित कई कृष्ण भक्त उपस्थित थे।