रोज़ाना 24 न्यूज : पंजाब में चौथी कोरोना लहर आने का खतरा बढ़ गया है। पिछले 2 दिन में पंजाब में 159 नए एक मरीज को ICU में रखा गया है। वहीं राज्य में 6 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। सबसे ज्यादा मरीज पटियाला में मिले हैं, जहां राजीव गांधी लॉ यूनिवर्सिटी में कोरोना का बम फूटा है। पटियाला में 2 दिन में 112 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। पंजाब में गुरूवार को कुल 87 मरीज मिले। राज्य की संक्रमण दर 1.01% रही।
पटियाला में संक्रमण तेज हो गया है। यहां गुरूवार को 5.94% संक्रमण दर से 63 मरीज मिले। दूसरे नंबर पर 2.08% के साथ मोहाली है। जहां 6 मरीज मिले। बठिंडा में भी संक्रमण तेज होने लगा है। यहां 2.01% की संक्रमण दर के साथ 4 मरीज मिले। फरीदकोट में भी 1.95% की संक्रमण दर से 3 मरीज मिले।
पंजाब में 1 अप्रैल से 5 मई तक यानी 35 दिनों में कोरोना के 746 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। वहीं 551 ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। सबसे ज्यादा 173 मरीज पटियाला में मिले हैं। दूसरे नंबर पर मोहाली है। जहां 143 मरीज मिले हैं। लुधियाना में 100 मरीज मिले हैं जबकि चौथे नंबर पर 74 मरीजों वाला जालंधर हैं।