अमृतसरः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है। बीते दिन जिले के ग्राम भकना के पास पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शार्प शूटरों के शव को देखने के लिए बलकौर सिद्धू अमृतसर पहुंचे है। बलकौर सिद्धू आज मारे गए कातिलों के पोस्टमार्टम वाली जगह पर गए है। अमृतसर पहुंचे सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि यह अभी शुरुआत है, उनकी लड़ाई लंबी है। दो के मरने से उनका बेटा वापस नहीं आ जाएगा। वह अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।
बता दें कि बुधवार ही अमृतसर के भकना में पंजाब पुलिस की टीम ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने वाले दो गैंगस्टरों जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू को एनकाउंटर में मार गिराया। जिसके बाद उनके शवों को सिविल अस्पताल मॉर्चरी में रखवा दिया गया। आज उनका मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम भी किया जाना है। लेकिन उससे पहले पंचनामा तैयार करने की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है। जिसमें सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का होना भी जरूरी था।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह यहां दोनों मृतक गैंगस्टरों रूपा और मन्नू की पहचान करने के लिए पहुंचे हैं। मोर्चरी में उनकी शिनाख्त के बाद ही पोस्टमार्टम की अगली कार्रवाई शुरू होनी है। इसी के चलते वह अमृतसर के सिविल अस्पताल में पहचान के लिए पहुंचे हैं। सिविल अस्पताल आने से पहले बलकौर सिंह घरिंडा थाने में गए थे। जहां वह स्थानीय पुलिस अधिकारी से मिले और सीधा सिविल अस्पताल पहुंच गए।