रोजाना24न्यूज़: अमरनाथ यात्रा के दौरान पवित्र बाबा बर्फानी की गुफा के पास फिर से बाढ़ आई है। गुफा के आसपास फिर तेज बारिश हो रही है, जिसने चिंता बढ़ा दी है। यहां, भारी बारिश के चलते बाढ़ आ गई है। बता दें कि पिछले दिनों वहां बादल फटने से कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि अमरनाथ गुफा के आसपास मौजूद पहाड़ियों पर आज दोपहर 3 बजे से भारी बारिश हो रही है। इसके बाद वहां बाढ़ आ गई। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ वहां से श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि अबतक चार हजार के करीब श्रद्धालुओं को अमरनाथ से सुरक्षित निकाला जा चुका है. फिलहाल हालात काबू में बताये जा रहे हैं।
वहीं इस पूरी घटना पर इंडो तिब्बतन पुलिस फोर्स (आईटीबीपी) ने बयान जारी किया है। उसकी ओर से कहा गया है कि पवित्र अमरनाथ गुफा के पास से बाढ़ के खतरे को देखते हुए 4000 से अधिक श्रद्धालुओं को पंचतरणी में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। आईटीबीपी के अनुसार अब मौसम साफ होने के कारण बाढ़ जैसा कोई खतरा नहीं है। इलाके में हालात अब पूरी तरह से सामान्य हैं।