ऊना: पंजाब पुलिस ने ऊना पुलिस के सहयोग से अपने ही दो निलंबित पुलिसकर्मियों सहित तीन मुलाजिमों को गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक गैरहाजिर पुलिसकर्मी को भी अपनी गिरफ्त में लिया गया है। गौरतलब है कि यह तीनों पंजाब के फिरोजपुर में एक झूठे हैरोइन तस्करी और ड्रग मनी मामले में आरोपी है। पंजाब पुलिस ने इन्हें ऊना के रैड लाइट चौंक में हिमाचल पुलिस के सहयोग से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से कहीं भाग रहे थे। दोनों राज्यों की पुलिस ने अपने एक्शन के तहत इनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को घेरा डालकर पकड़ा। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों में से दो निलंबित आरोपी पुलिसकर्मियों से सरकारी असला भी बरामद हुआ है। जबकि लगभग 50 हज़ार की नगद राशि भी इनके पास से बरामद की गई है।
पंजाब पुलिस के डीएसपी यादविंदर सिंह के अनुसार यह तीनों आरोपी फिरोजपुर में एक ऐसे मामले में आरोपी है, जिसमें उन्होंने निर्दोष लोगों के विरुद्ध 1 किलो हेरोइन तस्करी और 5 लाख रुपए ड्रग मनी का झूठा मामला बनाया था। उनके अनुसार यह मामला अदालत में सिद्ध नहीं हो सका और अदालत ने निलंबित पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया था। जिसके बाद इन्हें निलंबित कर दिया गया था और बाद में यह दोनों निलंबित पुलिसकर्मी फरार हो गए थे। गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में जोगिंदर सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी रणजीत एवेन्यू नजदीक डेरा ब्यास फिरोजपुर व अंग्रेज सिंह पुत्र सुरजन सिंह नौरंग के सियाल थाना सदर फिरोजपुर और राजपाल पुत्र ओमपकाश निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी फिरोजपुर शहर के रूप में बताया जा रहा है।