श्री मुक्तसर साहिब: जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक मुक्तसर के गांव रणजीतगढ़ में एक सिपाही ने अपनी 10 माह की बच्ची को फर्श पर पटक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है फौजी का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिससे गुस्साए फौजी ने यह कदम उठाया। मृतक बच्ची की मां ने फौजी और सास-ससुर के खिलाफ बच्ची को मारने के आरोप में थाना सदर में मामला दर्ज करवाया गया है ।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
थाना सदर प्रभारी ने बताया कि गांव रणजीतगढ़ का सतनाम सिंह जोकि अंबाला में फौजी था, उसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले गांव लखेके बिहराम की रहने वाली अमनदीप कौर के साथ हुई ही। शादी के कुछ समय बाद ही अमनदीप कौर तथा उसके पति व सास, ससुर के बीच में झगड़ा रहने लगा। उस समय अमनदीप कौर गर्भवती थी, जिसकी शिकायत अमनदीप ने फौजी अधिकारियों को की।
अधिकारियों ने सतनाम सिंह व अमनदीप कौर को बुलाकर उनके साथ बातचीत की और दोनों को समझाया, मगर मामला अभी शांत नहीं हुआ था। इस दौरान अमनदीप ने एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने रहमत रखा था। 12 जुलाई को फौज के अधिकारियों ने फिर से दोनों को बुलाया और समझाते हुए दोनों को 20 दिन साथ रहने के आदेश दिए, जिसके बाद दोनों पति पत्नी वापस अपने गांव में आ गए। इस दौरान अमनदीप के पिता जसविंदर सिंह अपनी लड़की तथा उसकी बच्ची के कपड़े लेने के लिए आए हुए थे।
घटना के बाद फौजी, सास-ससुर फरार
इस दौरान इन दोनों में फिर से टकराव हो गया। इस दौरान फौजी के पिता सुखचैन सिंह तथा माता स्वर्ण कौर ने बताया कि दोनों के बीच लड़ाई की वजह बच्ची ही है, जिसके बाद फौजी सतनाम सिंह ने जबरदस्ती अमनदीप कौर से बच्ची को छीनकर फर्श पर पटक दिया, जिसके बाद फौजी घायल बच्ची को एक प्राइवेट अस्पताल ले गया।
जहां पर डाक्टरों ने बच्ची का हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण अन्य अस्पताल में भेजा दिया। जिसके कुछ देर बाद फौजी व उसका पिता वहां से फरार हो गए। बच्ची को ईलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित करार दिया। बच्ची की मां के बयानों के आधार पर आरोपी फौजी, उसकी माता तथा उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज करके छापेमारी शुरू कर दी गई है।