रोजाना24न्यूज़: कल देर शाम एडीसी डी वरिंदरपाल सिंह बाजवा की जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना 8 की पुलिस ने कांग्रेसी पार्षद सुशील कालिया, पार्षद दीपक शारदा के पिता रमेश कुमार शारदा सहित 32 आरोपियों के खिलाफ सोसायटी फंड 60 लाख रुपये का गबन करने के चलते आईपीसी की धारा 409 (गैरजमानती) व 120बी (षड़यंत्र करना) के तहत 6 एफआईआर दर्ज की हैं।
फिलहाल थाना 8 की ओर से किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने कहा कि छापेमारी शुरु कर दी गई है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा। उधर नार्थ हल्के से आम आदमी पार्टी के इंचार्ज दिनेश ढल्ल ने जिला प्रशासन की इस कारवाई की तारीफ की है और जालन्धर के सभी विधानसभा हल्कों में विधायकों द्वारा जारी की गई ग्रांटों की जांच करने की सिफारिश की थी जिसके लिए जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरु कर दी है जल्द ही ऐसे कई मामले सामने आने की संभावना है।
पंजाब सरकार इसी साल के अंत में निगम चुनाव करवाना चाहती है इस घोटाले का नुक्सान कांग्रेस को निगम चुनावों में भी झेलना होगा जब जनता के बीच कांग्रेसी उम्मीदवार वोट मांगने के लिए जाएंगे और जनता उनसे विकास के मुद्दों पर घेरेगी। दिनेश ढल्ल ने कहा कि विधायकों के दबाव के डर से इमानदार अफसर काम नहीं कर पा रहे थे अब सरकार ऐसे अधिकारियों को सम्मानित करेगी जोकि विधायकों और पार्षदों द्वारा जनता से किए घोटालों को उजागर करेगें।