चंडीगढ़: पंजाब की जेलों में चल रहे मोबाइल फोन को पकड़ने के लिए प्रशिक्षित विदेशी कुत्ते तैनात किए जाएंगे। ये कुत्ते जेल की कोठरियों में सूंघकर बताएंगे कि मोबाइल फोन कहां हैं। राज्य के जेल विभाग ने लुधियाना जेल से इसकी सुनवाई शुरू कर दी है। लुधियाना के केंद्रिय जेल में चार विदेशी कुत्ते तैनात कर दिए गए है। दरअसल, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली की तिहाड़ जेल की सलाखों के पीछे फोन पर साजिश रची थी। इसके साथ ही ऐसे और भी कई खुलासे हुए हैं, जिनमें जेल से फोन कॉल के जरिए गैंगस्टरों ने हत्या की साजिश रची थी। फिर भी जेलों में बंद कई हाई प्रोफाइल कैदी फोन के जरिए बाहरी दुनिया से जुड़कर अपराध कर रहे हैं।
लुधियाना सेंट्रल जेल में ट्रायल के तौर पर 4 कुत्तों को किया तैनात
इन बढ़ती घटनाओं को देखते हुए अब पंजाब जेल विभाग ने जेल की कोठरियों में छिपे मोबाइल फोन का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित सनीफर कुत्तों का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। जेल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि बेल्जियम मालिंस नसल के कुत्तों का इस्तेमाल छिपे हुए फोन को सूंघने के लिए किया जाएगा। लुधियाना सेंट्रल जेल में ट्रायल के तौर पर चार कुत्तों को तैनात किया गया है। बेल्जियन मेलिनोइस (Belgian Malinois) वही कुत्ते हैं जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए है। बेल्जियन मेलिनोइस (Belgian Malinois) अपराधियों को पकड़ने में बहुत अहम भूमिका निभाते हैं।
यह हैं इन कुत्तों की विशेषता
इनकी सूंघने की शक्ति इतनी तेज होती है कि ये अपने शिकार को नौ गज दूर से भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके साथ ही वे दो फीट की गहराई तक छिपी वस्तुओं को सूंघ कर पहचान लेते हैं। इतना ही नहीं अगर 24 घंटे पहले भी कोई व्यक्ति किसी जगह से गुजरा हो तो उसे बेल्जियन मेलिनोइस (Belgian Malinois) कुत्तों को पता चल जाता है। कहा जाता है। ये कुत्ते बहुत चुस्त होते हैं।