रोजाना24न्यूज़ : महानगर के मकसूदां स्थित सीटी पब्लिक स्कूल में सोमवार को सिख युवक का कड़ा उतरवाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गुस्साए सिख तालमेल कमेटी में सीटी पब्लिक स्कूल के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। जिसके बाद सीटी ग्रुप की मैनेजमेंट ने सीटी पब्लिक स्कूल की प्रिसींपल दलजीत राणा सहित दो अध्यापक सुमित चोपड़ा और भावना चड्ढा को सस्पेंड कर दिया है।
पहले भी सिख युवक का कड़ा उतरवाने के मामले में विवादों में रहा सिटी ग्रुप
बता दें कि सिख तालमेल कमेटी का आरोप है कि सिटी ग्रुप ने यह दूसरी बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिसको लेकर उन्होंने मकसूदां स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के बाहर रोष प्रदर्शन कर प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी सिटी पब्लिक स्कूल की प्रिंसीपल सहित अध्यापकों को थाने ले गए थे। मामला बढ़ता देख सिटी ग्रुप की मैनेजमेंट ने प्रिंसीपल सहित दो अध्यापकों को सस्पेंड कर मामले को शांत करवाया।
अपने आपको बचाने के लिए मैनेजमेंट ने प्रिंसीपल सहित 2 टीचरों पर की कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिख युवक के कड़ा उतवाने के मामले को लेकर सिटी ग्रुप विवादों में रहा है। हालांकि उस मामले में सिख तालमेल कमेटी और मैनेजमेंट दोनों में विवाद सुलझ गया था लेकिन आज स्कूल प्रशासन द्वारा सिख युवक का कड़ा उतवाने का मामला काफी बढ़ गया था। जिसके बाद सीटी ग्रुप की मैनेजमेंट ने अपने आपको बचाने के लिए स्कूल की प्रिंसीपल सहित दो टीचरों पर कार्रवाई की है। मामला गर्माता देख सिटी ग्रुप की मैनेजमेंट ने प्रिंसीपल से लिखित में माफी भी मंगवाई।
नुपुर शर्मा मामले में विवादों में भी रहा सीटी इंस्टीट्यूट
बता दें कि सीटी इंस्टीट्यूट में हंगामा होने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई पर सीटी इंस्टीट्यूट विवादों में रह चुका है। शाहपुर में स्थित सीटी इंस्टीट्यूट में भाजपा से निष्कासित नुपुर शर्मा द्वारा मुस्लिम आस्था के प्रति की गई टिपण्णी को लेकर मामला काफी गरमाया था। इस मामले को लेकर सीटी इंस्टीट्यूट में जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले में सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ रही एक लड़की के साथ कश्मीरी मुस्लिम लड़कों ने घेरकर अभद्रता की थी।
सीटी इंस्टीट्यूट से पकड़े गए थे मकसूदा थाने में हुए बंम विस्फोट के आरोपी
इससे पहले 14 सितंबर 2018 में जालंधर के मकसूदा थाने में हुए बंम विस्फोट के आरोपी आतंकी भी सीटी इंस्टीट्यूट में पकड़े गए थे। जोकि सीटी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे। यह रेड 10 अक्टूबर 2018 को हुई थी। जिस दौरान कश्मीरी आतंकी संगठन AGH से जुड़े 3 आतंकी स्टूडेंट्स को सीटी इंस्टीट्यूट से आधी रात को काबू किया गया था।