फिरोजपुरः केंद्रीय जेल कई बार विवादों में घिर चुकी है। वहीं आज फिर से केंद्रीय जेल को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। दरअसल, जेल में बंद कैदी तरसेम नामक की आज कपूरथला में अदालत में पेशी थी। पेशी के बाद जब कैदी को मेडिकल करवाने भेजा गया तो हैरानजनक मामला सामने आया है। मेडिकल दौरान कैदी की पीठ पर गैंगस्टर शब्द लिखा हुआ था।
जब इस मामले को लेकर डीआईजी फिरोजपुर रेंज तेजिंदर सिंह मोड से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला 10 तारीख का है। उन्होंने कहा कि कैदी के किसी साथी ने इसकी पीठ पर यह लिखा था। इस मामले को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी ऑफिसर ने ऐसा कोई भी काम नहीं किया। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर कैदी ने उस समय इस गलती को कबूल किया था और माफी भी मांगी थी।
डीआईजी ने बताया कि जेल प्रशासन की तरफ से इसका सिविल अस्पताल फिरोजपुर में इलाज भी करवाया गया था, लेकिन आज फिर इसने कपूरथला में जेल प्रशासन पर झूठे आरोप लगाए हैं। बता दें कि केंद्रीय जेल कैदियों के मामले में कई बार विवादों में रह चुकी है। इसी जेल में कुछ समय पहले कैदियों से मोबाइल बरामद हुए थे। जो कि काफी चर्चा का विषय भी बनी थी।