नई दिल्ली। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने एक फार्म हाउस पर रेड डाली. जिस वक्त पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई तो वहां पर एक हाई प्रोफाइल डांस पार्टी के साथ 7 कसीनो चल रहे थे. पुलिस टीम ने 13 युवतियों समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में एक कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर अन्जया और तहसीलदार नाथ (बेंगलुरु) और कॉलेज प्रोफेसर के.एल.रमेश भी शामिल है. फार्म हाउस से 14 लग्जरी गाड़ियां और 23 लाख रुपए जब्त किए. जयसिंहपुरा खोर थाना इलाके के सायपुरा बाग रिसोर्ट में शनिवार देर रात पार्टी अरेंज की गई थी।
कसिनो में डांस पार्टी के दौरान बड़ी संख्या में लड़कियां भी मौजूद थीं. क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा तो वे मुंह छिपाती नजर आईं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पुलिस ने एक फार्म हाउस से मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में 14 युवतियों सहित 84 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जयपुर क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि रिसोर्ट में डांस पार्टी के साथ कसीनो चल रहा है. क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार देर रात 2 बजे वहां पहुंची तो लड़के-लड़कियों की भीड़ थी. कोई शराब पी रहा था तो कोई हुक्का. वहीं कई टेबलों पर ऑनलाइन कसिनो चल रहा था. पुलिस टीम को देख सभी इधर-उधर भागने लगे. टीम ने घेराबंदी कर 14 युवतियों समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया. इसी कार्रवाई के दौरान 22 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. गिरफ्तार युवतियां राजस्थान के बाहर की हैं और इस रेड की खबर लोकल पुलिस को नहीं दी गई थी।
गिरफ्तार लोगों के खिलाफ मानव तस्करी अपराध की धाराओं में कार्रवाई की गई है. इस पार्टी में गिरफ्तार हुए अधिकतर लोग कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. इस पार्टी का आयोजन करने वाला मुख्य आरोपी नरेश मल्होत्रा और उसका बेटा है. मौके से 9 हुक्का, 7 कसीनो टेबल, 44 बोतल अंग्रेजी शराब, 66 बीयर की बोतल, 1 ट्रक और करीब 23 लाख रुपए जब्त किए गए हैं।