चेन्नईः कल्पना कीजिए कि आप बहुत भूखे हैं और रेस्टोरेंट में जाकर मनपसंद खाना ऑर्डर किया और जैसे ही आपने खाना शुरू किया तो देखा कि उसमें कीड़े रेंग रहे हैं तो आपकी भूख ही मर जाएगी। जी हां, कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ जब अशोक नगर निवासी रानी नाम की महिला ने नम्मा वीदु वसंत भवन की एक अज्ञात शाखा में छोले पूड़ी का ऑर्डर दिया था। यह रेस्टोरेंट नॉर्थ और साउथ इंडियन भोजन में स्पेशैलिटी रखता है और इसकी कई ब्रांचेज हैं। इस भयावह घटना में महिला ने कथित तौर पर अपने खाने में एक कीड़ा रेंगते हुए देखा। इसके बाद वह अपनी शिकायत देने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग पहुंचीं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अधिकारियों ने रेस्तरां में एक खाद्य सुरक्षा ऑडिट किया और इसके संचालन पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। जैसा कि आप सोशल मीडिया पर वीडियो में देख सकते हैं कि महिला अपने ऑर्डर में कीड़े को देखकर भड़क गई और फिर रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुलाया और उन्हें दिखाया। इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला के प्लेट में सब्जी रखी हुई है और बगल में पूड़ी भी है। हालांकि, उसने अपने थाली में आटे को दिखा रही है जिसमें कीड़े रेंग रहे हैं।