पठानकोट : पंजाब में बढ़ रहे क्राइम पर नकेल कसने के लिए सीएम मान के आदेशों के तहत जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस ने अवैध हथियारों का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक शिवसेना के नेता सहित 4 लोगों को काबू किया है। आरोपियों से देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ व्यक्ति देसी कट्टे बेचने के लिए आए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने 4 व्यक्तियों को देसी कट्टे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी मिली है कि आरोपियों में एक शिवसेना पंजाब के उत्तर भारत चेयरमेन व हिमाचल प्रभारी भी हैं। उन्होंने देसी कट्टा नाजायज तरीके से खरीदा था।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी एक कट्टे व चार कारतूस के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी उत्तरप्रदेश से असला लाकर पठानकोट के इलावा पंजाब के दूसरे जिलों में भी बेचते थे। मिले सबूतों के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी गई है।