रोजाना24न्यूज : जालंधर सेंट्रल हल्के के वार्ड नम्बर 12 में नगर निगम जालंधर द्वारा मेरा शहर मेरा मान अभियान मेरा कूड़ा मेरी जिम्मेवारी के तहत सड़को एवं गलियों में जाकर विधायक रमन अरोड़ा, निगम कमिश्नर दविंदर सिंह, ज्वाइन कमिश्नर शिखा भगत एवं उनकी टीम ने लोगों को कूड़े के प्रति जागरूक किया। साथ ही गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के बाहर फॉगिंग व दकोहा के इलाकों में मशीन लगवा कर सीवरेज की समस्या का हल करवाया। इसके उपरांत गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में जा कर बच्चों को कूड़े के प्रति जागरूक भी किया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि निगम का यह अभियान लोगों के हित में है। लोग कूड़े को मैनेज करने में निगम को पूरा सहयोग करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घरों में दो डस्टबिन लगाएं ताकि एक में गीला और दूसरे में सुखा कूड़ा डाला जा सके।
साथ ही निगम कमिश्नर दविंदर सिंह ने कहा कि सभी शहर वासी अपने आस पास सफ़ाई का ध्यान रखें व कही पर भी पानी खड़ा ना होने दे। उन्होंने लोगों से अपील है कि वह अपना कूड़ा गलियों चौराहों पर न फेंकें।
इस मौके पर सीनियर आप नेता राज कुमार मदान, युवा आप नेता वार्ड नम्बर 12 के गौरव अरोड़ा, हनी भाटिया, राजिंदर बुट्टा, विक्की तुलसी, अरविंदर पिंका, हर्ष कुमार, आशु, गगन अरोड़ा, सुरिंदर भाटिया, कमल जोत सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर विजय शर्मा, हरजिंदर सिधू, रमन थापर, नामित अरोड़ा, अमरदीप संदल, विशू संदल, मांसिमरण चन्नी, कुलक्षण कुमार, गगन अरोड़ा, संजीव सहगल, दीपक सहगल आदि उपस्थित थे।